आठ वर्षों से नहर की टूटी हुई पुलिया, सिंचाई विभाग की खोल रही है पोल। किसान धरना देने को हुऐ मजबूर।

 आठ वर्षों से नहर की टूटी हुई पुलिया, सिंचाई विभाग की खोल रही है पोल। किसान धरना देने को हुऐ मजबूर। 



(रिपोर्ट - मदन मोहन नौगढ़ चंदौली)




 आज दिनांक 12 सितंबर 2025 को नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा जनकपुर में जयमोहनी माइनर में सिंचाई हेतु बनी  पुलिया लगभग 8 सालों से टूटी हुई है  जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं हो पाई है

इसके संबंध में आज आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए किसानों ने बताया कि कई बार सिंचाई विभाग को मौखिक रूप व लिखित सूचना दी गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई 

विभाग के लोग आते और फोटो खिचवाकर चले जाते हैं  आपको बता दें कि कूड़ा  राजवाहा  नहर से जनकपुर  गांव से जय मोहनी गांव के लिए सिंचाई के  लिए माइनर जाती है , उस माइनर में खेत में पानी पहुंचने के लिए जगह जगह ठोकरें (फाल) देकर पानी रोका जाता था और कुलावा के माध्यय से किसानों की सिंचाई होती है इसमें बर्तमान में कुल तीन ठोकरें थी और वहीं उपर कुलावा लगा था जिससे सिंचाई होती थी परन्तु लगभग8 वर्षो से  बाढ़ व तेज पानी के बहाव के कारण  ठोकरें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है ।  जिसके कारण पानी नीचे चला जाता है ऊपर किसानों का कुलवा पानी नहीं पकड़ता है जिससे  सिंचाई की समस्या का सामना करना पड़ता है , यह पुलिया रामपति  के घर के पास बनी हुई  थी वह पूरी तरह से टूट चुकी हैलोग बॉस की पट्टी डालकर उसी पर से आते जाते हैं और ठोकर बना कर खेतों की सिंचाई करने के लिए मजबूर होते हैं  किसने की समस्या को देखते हुए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी समस्या के निदान हेतु धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और अधिकारियों इस लापरवाही के लिए नाराजगी भी व्यक्त किया तथा प्रदर्शन में समस्या का अति शीघ्र निदान हो इसके लिए उन्होंने मांग भी की इस समस्या के संबंध में सिंचाई विभाग के के अमित शर्मा ने बताया कि इसका टेंडर पास हो गया है कार्य  शीघ्र शुरू होने वाला है टेंडर बजट के अभाव में काफी दिनों से लंबित था बजट मिल चुका है नहर में पानी चल रहा है पानी बंद होते ही उस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा सिर्फ एक ही जगह नहीं क्षेत्र में जी माइनर में पुलिया टूटी हुई है हर जगह कार्य किया जाएगा

इस मौके पर किसानों में भरत विश्वकर्माआर्मी जिला संरक्षक रामचन्द्र ASP जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार  0बचाऊ राम (अम्वेडकर सेवा समिति अध्यक्ष जनकपुर ) , रामनिहोर , शंकरदानी , रामपती , रामगति , ओमप्रकाश , पप्पू , राकेश विश्वकर्मा , भरत विश्वकर्मा , कलावती , लिलावती , मुनिया सोनू ,मोनू ,सहित दर्जनों ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ